प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी से पहले से ही लगातार सुर्खियों में हैं. कोई न कोई ऐसा मौका उनकी जिंदगी में आ रहा है कि वो सुर्खियों में रह रहे हैं. हाल ही में प्रियंका और निक को एक पार्टी के दौरान देखा गया, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. लेकिन अब एक और वीडियो सामने आया है.
निक ने गाया प्रियंका के लिए गाना
प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निक जोनस अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा कि, ‘ऑस्कर सप्ताहांत के सम्मान में…ऐसा सुंदर गीत @priyankachopra के लिए.’
In honor of Oscar weekend… such a beautiful song @priyankachopra pic.twitter.com/uJSvcTyCGn
— Nick Jonas (@nickjonas) February 22, 2019
वैलेंटाइन्स डे पर भी आई थी तस्वीरें
बता दें कि, वैलेंटाइन्स डे के मौके पर भी प्रियंका और निक की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. इन तस्वीरों में प्रियंका ने निक का हाथ पकड़ रखा था. निक आगे तो प्रियंका उनके पीछे-पीछे चलती हुई नजर आ रही थीं. ये भी खबर प्रियंका से जुड़ी हुई सामने आई थी कि वो मां बनने वाली हैं. क्योंकि प्रियंका का पेट निकला हुआ दिखाई दे रहा था.