Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizednita ambani-tina ambani: सूट से लेकर साड़ी तक नीता अंबानी-टीना अंबानी में...

nita ambani-tina ambani: सूट से लेकर साड़ी तक नीता अंबानी-टीना अंबानी में कौन है सबसे ज्यादा फैशनेबल – nita ambani-tina ambani who-is-more-fashionable

ट्रेडिशनल लुक्स से लेकर वेस्टर्न लुक तक नीता अंबानी (Nita Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) का कोई जवाब नहीं है। दोनों हर ड्रेस में कमाल की लगती हैं ऐसे में अब आप हमें बताएं दोनों में कौन सबसे ज्यादा फैशनेबल है।

Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी यूं तो किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन अंबानी लेडीज लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती। चाहे रिलायंस फाउंडेशन का कोई इवेंट हो या फिर घर में कोई तीज त्योहार, अंबानी परिवार की महिलाओं ने अक्सर अपने कमाल के ड्रेसिंग सेंस से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया है।

वैसे तो ईशा अंबानी से लेकर श्लोका मेहता तक सभी काफी फैशनेबल हैं, लेकिन नीता अंबानी और टीना अंबानी की बात ही अलग है। देवरानी-जेठानी के फैशन के आगे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस भी फीकी नजर आती हैं। जहां नीता अंबानी शुरू से ही फैशन की चकाचौंध से काफी दूर रहती हैं, वहीं उनकी जेठानी यानी टीना अंबानी एक ज़माने में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस से एक रही हैं। लेकिन इसके बाद भी दोनों के फैशन के चर्चे इस समय पूरी इंडस्‍ट्री में हैं। जब रणबीर कपूर की एक्स दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने पहने एक जैसे कपड़े, तो लोगों का था ऐसा रिएक्शन

NBT

साड़ी लुक्स



नीता अंबानी-टीना अंबानी दोनों ही साड़ी में काफी खूबसूरत लगती हैं। दोनों ही इस बात को अच्छे से जानती हैं कि साड़ी को किस तरह कैरी करना है। अबू जानी संदीप खोसला की डिज़ाइन की हुई पेस्टल साड़ी में जहां नीता अंबानी मिनिमल मेकअप में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं टीना अंबानी पिंक बॉर्डर सिल्क साड़ी के साथ डायमंड पन्ना बिब नेकलेस में कमाल की नजर आ रही हैं।

NBT

लहंगा लुक्स



अंबानी लेडीज अक्सर आपको एक से बढ़कर एक लहंगे में नजर आ जाएंगी। श्लोका मेहता-आकाश अंबानी के रिसेप्शन में टीना अंबानी Celesto रंग के लहंगा चोली में नजर आई थीं। मिनिमल मेकअप के साथ डायमंड नेकलेस और खुले बाल उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। वहीं, दीवाली पार्टी में नीता अंबानी फ्यूशिया पिंक गोटा पट्टी वाले लहंगे में नजर आई थीं, जिसके साथ उन्होंने डायमंड पन्ना चोकर को डाला हुआ था। यही नहीं, सटल मेकअप और खुले बाल उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।

NBT

सलवार-सूट लुक्स



नीता अंबानी और टीना अंबानी दोनों ही लाइट रंग के सलवार-सूट में नजर आ रही हैं। नीता अंबानी ने जहां क्रीम कलर के ऑफ शोल्डर प्लाजो सूट का ऑप्शन चुना है, वहीं टीना अंबानी पीच रंग के बूटी प्रिंट वाले सूट में दिखाई दे रही हैं। दोनों ने ही अपनी ड्रेस के हिसाब से मेकअप को थोड़ा हल्का रखा है। जब मीरा राजपूत के इन छोटे कपड़ों को देख लोग बोले ‘बेटी की स्कर्ट पहन ली क्या?’

NBT

वैसे तो नीता अंबानी और टीना अंबानी इंडियन अटायर में अपनी-अपनी जगह काफी फैशनेबल और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। लेकिन ऐसे में अब आप हमें बताएं किसके लुक ने आपको सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया।

Web Title nita ambani-tina ambani who-is-more-fashionable(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100