भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मध्य प्रदेश की युवा नीति का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि हम एक फ़ैसला और कर रहे हैं, हमारे बच्चों को सरकारी नौकरियों के लिए फार्म भरने पड़ते हैं और अलग-अलग जगह परीक्षा शुल्क अलग अलग लगता है। अब 5 नौकरियों के लिए आवेदन भरा, ₹400 शुल्क है। 400×5 करे तो ₹2000 हो गया।अब केवल एक बार ही परीक्षा शुल्क जमा करना होगा और सभी परीक्षाओं में वो भाग ले सकेंगे। हर परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्क की जरूरत नहीं होगी।