Friday, February 7, 2025
HomePoliticsNo One Can Question Pm Modi Intention And His Fair Play Says...

No One Can Question Pm Modi Intention And His Fair Play Says Home Minister Rajnath Singh In Patna Ta | PM मोदी की नीयत और ईमान पर कोई मां का लाल उंगली नहीं उठा सकता: राजनाथ



केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को बिहार के दौरे पर हैं. यहां पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर लग रहे आरोपों का बचाव किया और कहा कि कोई मां का लाल प्रधानमंत्री मोदी की नीयत और ईमान पर सवालिया निशान नहीं लगा सकता.

बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मोदी जी को वर्षों से जानता हूं मैं हमने साथ काम किया है. अन्य आरोप जो लगाना हो लगा दीजिए कि मोदी जी ने काम कम किया, काम अधिक किया, उनको और काम करना चाहिए, लेकिन कोई मां का लाल उंगली उठा कर उनकी नीयत और ईमान पर सवालिया निशान नहीं लगा सकता.’

उन्होंने कहा कि उनपर दाग लगाना उचित नहीं है. इससे तकलीफ होती है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर मैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो किया है, उसे बताना शुरू करूं तो काफी समय लग जाएगा. राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि हमारी सरकारों के किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री पर कोई दाग हो, ऐसा कोई नहीं कह सकता.

राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति जब महात्मा गांधी और सुभाष बोस के हाथों में जाती है, तो शक्ति बनती है, राम के हाथों में भक्ति और कृष्ण के हाथों युक्ति बन जाती है. दुखद यह है कि आज कई लोगों के हाथ में राजनीति जाकर संपत्ति और विपत्ति बन गई है.

गृह मंत्री ने कहा, ‘बैंक टाटा, बिड़ला और अंबानी के नहीं हैं. ये मातृभूमि के बेटों के हैं, जो झुग्गियों में रहते हैं. 99.99 प्रतिशत लोगों के बैंक अकाउंट खुले हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि इनमें से 60 प्रतिशत महिलाओं के हैं.’

राजनाथ सिंह ने पूछा कि क्या इस सच्चाई को नकार सकते हैं कि भारत दुनिया की 5वीं आर्थिक शक्ति बन गया है. यह हम नहीं कहते, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां कहती हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत जब विश्वगुरु बनेगा, तो गौरव की बात होगी. केवल आर्थिक ताकत बनना काफी नहीं. हम किसी को डराना नहीं चाहते.’




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k