सीहोर। सीहोर के भेरूंदा में लगी दुकानों में आग, लगभग चार से पांच दुकानें पूरी तरह का जलकर हुई खाकआग पर काबू करने का किया जा रहा है प्रयास, हादसे के बाद नगर परिषद की लापरवाही आई सामने आग लगने के कई देर तक नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, भेरूंदा नगर से पहले पहुंची इच्छावर से फायर ब्रिगेडपहले लगी थी एक दुकान में आग इसके बाद आपका दायरा बड़ा और बाकी की दुकानों में भी लगी आगआग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पहले जूते की दुकान में लगी थी आज इसके बाद बाकी अन्य दुकानो में भी लगी आगलाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाकआग पर अभी तक नहीं पाया गया काबू।