शहडोल। शादी से लौट रही बारातियों से भरी पिकअप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी, घटना में मौके चार की मौत हो गई वही छ: गंभीर एवं 14 सामान्य रूप से घायल हुए है,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
शहडोल जिले के सीमावर्ती देवलोद बाणसागर क्षेत्र में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के बहेरा डोल से देवलोद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में आई बारात विवाह पश्चात पिकअप वाहन में सवार होकर वापस लौट रही थी। इस दौरान पिकअप करौंदिया गढ़ रोड मे सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें पिकअप के नीचे दबने से मौके पर ही चार लोगों की मृत्यु हो गई, वही पिकअप में सवार कुल 20 लोगों में से 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं एवं 14 सामान्य रूप से घायल है। घटना मे गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज रीवा रिफर किया गया है वही अन्य को देवलोद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया थाना मझौली जिला सीधी से बारात ग्राम करौंदिया थाना देवलोद जिला शहडोल आई हुई थी, बारात वापस लौट रही थी उसी दौरान पिकअप वाहन जिसमें बारात सवार थी वो एक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई, पिकअप पलटने से गाड़ी मे सवार 4 बरातियों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई, कुल 20 अन्य में से 14 सामान्य घायल है जिनका इलाज देवलोंद स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है एवं अन्य छ: गंभीर रूप से घायलो को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
बाइट: अभिषेक दीवान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल**नोट:-* *खबर ऍप में अपलोड कर दी गई है।*