नर्मदापुरम- पीलीखंती क्षेत्र में कल एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी जहां रविवार को शाम को एक ऑटो चालक ने अपने पड़ोसी की मां और बेटी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने पहले घर में घुसकर मां को मारा किसी तरह बेटी जान बचाकर भागी तो आरोपी ने उसका पीछाकर 6 घर दूर उसकी 18 साल की बेटी पल्लवी की भी हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मोहल्ले में ही खड़ा रहा और पुलिस को कहानी सुनाकर दूसरे लोगों पर हत्या का आरोप लगाने लगा। वही डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई गुस्साए परिजनों ने आरोपी के ऑटो में पथराव कर तोड़फोड़ की मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत कराया था 24 घंटे के पहले नर्मदापुरम एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार होने की जानकारी दी है।
वहीं इस मामले में नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम को हुए डबल मर्डर के मामले में जित्तू जरिया उसको गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी मृतक महिला और उसकी बेटी है उनके साथ ही रहता था पिछले करीब 5-6 सालों से और उनके घर को लेकर उनका पारिवारिक विवाद कुछ समय से चल रहा था ,विवाद के चलते पहले मारपीट हुई और मारपीट के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से दोनों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। मृतक महिलाओं पर भी कई मामले दर्ज थे । पुलिस ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइट एसपी गुरकरण सिंह नर्मदापुरम