राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा शुक्रवार को नरसिंहगढ होते हुए बोड़ा थाना पहुंच जा रहे थे , इस दौरान बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मंडावर के हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने उनकी नजर तेज गति में जा रहे ट्रैक्टर पर पड़ी. एस पी ने अपने वाहन को ट्रेक्टर से आगे किया ओर ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाया, ओर राजगढ़ एस पी आदित्य मिश्रा ने ट्रेक्टर ट्राली में सवार यात्रीयों को उतारा ओर छाव में बिठाया, फिर ट्रेक्टर चालाक को बुलाकर समझाइस दी, इतने में ट्रेक्टर चालक sp से माफ़ी मांगता नजर आया, इधर एस पी ने कहा की माफ़ी तो हम मांगते है,
उन्होंने अपने कान पकड़े और कहा आप 50,50,सवारी ट्राली में बैठाकर इस भीषण गर्मी में शादी में ले जा रहे है, कोई घटना घट जाएगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, शादी कार्यक्रम हादसे से 5 मिनट में मय्यद में बदल जाएगी।तभी एसपी ने नरसिंहगढ से आ रही यात्री बस किशोर बस सर्विस में सभी यात्रियों को बैठाया ओर अपना पर्स से बस कंडक्टर किराया देने लगे, लेकिन बस कंडक्टर ने भी पैसे नहीं लिया ओर निशुल्क लेकर गए, जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सवार यात्री ग्राम सोनकच्छ निवासी थे जो ग्राम पिपल्या रसोड़ा शादी समारोह में जा रहे थे।