बोले- अभी लोक जागरण की है आवश्यकता
मध्यप्रदेश सरकार की राज्य स्तरीय कोरोना सलाहकार समिति की बैठक
भोपाल। कोरोना कहर से निपटने के लिए मध्यप्रदेश में अभी लोक जागरण की आवश्यकता है। यह सुझाव दिया है नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने। सत्यार्थी ने कहा कि पूरे देश मे और प्रदेश में अभी लोक जागरण की दिशा में और प्रयास करना होगा।
सत्यार्थी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी ने निपटने के लिए बनाई गई राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की पहली बैठक में बोल रहे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में सत्यार्थी ने अपनी बात की शुरुआत अथर्व वेद के इस श्लोक से की।
अभयं मित्रादभयममित्रात् अभयं ज्ञातादभयं पुरो य:।
अभयं नक्तमभयं दिवा न: सर्वा आशा मम मित्रं भवन्तु ।।
उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठन और धर्म गुरु लोक चेतना के लिए आगे आएं। बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए, ऐसे बच्चे जो दैनिक श्रम करते रहे हैं, उनके भोजन और आश्रय पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने मिड डे मील सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना, श्रमिको को दी गई धनराशि का उल्लेख करते हुए प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।
कैलाश सत्यार्थी ने संकटकाल में मुख्यमंत्री के संवेदनशील व्यक्तित्व और उनके प्रयासों की चर्चा की और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की शुरुआत में सलाहकार समिति को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 की नीति – IITT को साझा किया।
Identification
Isolation
Testing
Treatment
मुख्यमंत्री के बाद अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन द्वारा सलाहकार समिति को प्रदेश में अब तक किए गए प्रयासों को बताया।
यह भी देखें : नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी देंगे कोरोना से निपटने की सलाह