Thursday, March 13, 2025
HomeNationNon-Subsidy Indane Gas Cylinder Prices Rise in Metro Cities - मेट्रो शहरों...

Non-Subsidy Indane Gas Cylinder Prices Rise in Metro Cities – मेट्रो शहरों में बढ़ीं गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की कीमतें, जानें कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब

नई दिल्ली:

मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की बढ़ी कीमतें बुधवार से लागू होंगी. दिल्ली में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम (144.50 रुपये बढ़कर) 858.50 रुपये हो गया है. कोलकाता में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम (149 रुपये बढ़कर) 896 रुपये हो गया है. मुंबई में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम (145 रुपये बढ़कर) 829.50 रुपये हो गया है. चेन्नई में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम (147 रुपये बढ़कर) 881 रुपये हो गया है. गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की कीमत में 1 जनवरी, 2020 के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.

विमान ईंधन एक प्रतिशत सस्ताबिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में कटौती, जानें- अब कितने का मिलेगा सिलेंडर

गौरतलब है कि नए साल के पहले ही दिन बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 19 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये की कटौती की गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किए गए थे.

AAP विधायक पर हमला: पुलिस की हिरासत में आरोपी, बोला- MLA नहीं, अशोक मान और उसके भतीजे को आये थे मारने

टिप्पणियां


बता दें, एलपीजी सिलेंडर की दर औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज रेट के हिसाब से तय होते हैं.जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ते हैं तो सरकार सब्सिडी वाले सिलेडरों पर सब्सिडी बढ़ा देती है, वहीं जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव कम होते हैं तो सरकार सब्सिडी की रकम कम कर देती है.

VIDEO: फिर बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k