Monday, February 24, 2025
HomeNationNot Learned From Auraiya Accident: Migrants Are Compelled To Pay Huge Fare...

Not Learned From Auraiya Accident: Migrants Are Compelled To Pay Huge Fare At Delhi-UP Border Enroute Home – दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की नाक के नीचे मजदूरों से ट्रक ड्राइवर कर रहे हैं किराए के नाम पर लाखों रुपये की वसूली

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की नाक के नीचे मजदूरों से ट्रक ड्राइवर कर रहे हैं किराए के नाम पर लाखों रुपये की वसूली

दिल्ली-यूपी सीमा पर मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है.

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस और लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों के लिए चौतरफा आफत लेकर आया है. एक और जहां काम धंधे बंद होने से उनके पास रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है वहीं उनकी मजबूरी का फायदा उठाने से भी कुछ लोग चूक नही रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के मजदूर अपने घर वापस लौटना चाहते हैं और उनसे किराए के नाम पर दिल्ली -यूपी बार्डर पर ज़बरदस्त वसूली की जा रही है और यह सब कुछ पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है. ट्रक ड्राइवर 40-40 मजदूरों को भरकर ले जा रहे हैं और एक चक्कर के एक-एक लाख रुपये लिए जा रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि पुलिस पैदल जाने नहीं दे रही है और ट्रकवाले तीन-तीन, चार-चार हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं. यही ट्रक रास्ते में हादसे का शिकार भी हो रहे हैं. एनडीटीवी के कैमरे पर एक ट्रक वाले ने कबूला कि वह 40-50 लोगों को एक साथ गोरखपुर ले जा रहा है और उसने सबको मिलाकर 1 लाख रुपये लिए हैं. 

यह भी पढ़ें

गौरतलब है आज रात ही करीब 3:30 बजे यूपी के औरैया में दो ट्रकों की भिड़ंत में 24 लोगों की मौत हो गई है. ऐसा ही एक हादसा मध्य प्रदेश के सागर-कानपुर में हुआ है  जिसमें मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया और 5 लोगों की मौत हो गई.  इसी तरह यमुना एक्सप्रेसवे पर भी एक टैंपो ट्रक की चपेट में आ गया है जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई. यूपी एक्सीडेंट के अलग-अलग मामलों में कुल 32 लोगों की जानें जा चुकी हैं. 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k