कोविड-19 से अब तक 80 लोगों ने गंवाई जान
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या आज 1552 हो गई है। प्रदेश में आज 67 नए मरीज मिले हैं, इनमें 31 अकेले भोपाल में हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार कोरोना का संक्रमण अब प्रदेश के 27 जिलों तक पहुंच गया है। इस बीमारी से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 148 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। (देखें- चार्ट)
जहां मारे गए थे पत्थर, आज बजी तालियां
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इंदौर के टाट पट्टी बाखल के 48 नागरिक आज क्वारंटाइन सेंटर से वापस अपने घर में ख़ुशी ख़ुशी लौटे। इनके साथ छोटे बच्चे भी थे। ये वही इलाका है, जहां जांच के लिए गई मेडिकल टीम पर पत्थर फेंके गए थे और उन्हें दौड़ा कर पीटा गया था। इंदौर से राहत की दूसरी खबर यह है कि आज वहां 18 मरीज बढ़े हैं।
यह भी देखें: कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर का इलाज करेगी केंद्रीय टीम