चौथी बार जारी हुआ डेथ वारंट
तिहाड़ जेल में लटकाया जाएगा फांसी पर
एक साथ फांसी को लेकर फिर फंसा पेंच
नईदिल्ली। निर्भया मामले के सभी चार दोषियों को आगामी 20 मार्च को फांसी पर लटकाया जाएगा। सजा से बचने के इनके सभी विकल्प खत्म हो गए हैं।
पटियाला हाउस कोर्ट ने आज निर्भया के दोषियों का फिर से डेथ वारंट Death Warrant जारी कर दिया है।
इन आरोपियों के लिए डेथ वारंट जारी करने का यह तीसरा अवसर है। दोषी हर बार सजा से बचने का कोई न कोई विकल्प इस्तेमाल कर इसे टलवाने में सफल हुए थे। राष्ट्रपति द्वारा पवन की दया याचिका खारिज करने के साथ उनके बचाव के सभी रास्ते भी बंद हो गए।
अब 20 मार्च को तड़के साढ़े 5 बजे इन चारों आरोपियों को फांसी पर लटकाया जा सकता है।
वहीं दोषियों को अलग अलग फांसी देने को लेकर एक याचिका फिर सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है, जिसमे उन्हें एक साथ फांसी को गलत बताया गया है। इस पर सुनवाई 23 मार्च को होनी है।
अदालत के फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा- मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी तारीख होगी और दोषियों को 20 मार्च को फांसी दे दी जाएगी। जब तक फांसी नहीं होगी, हम लड़ते रहेंगे। दोषियों की तरफ से पूरी कोशिश यही रही है कि फांसी टल जाए। वहीं,दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि चार बार डेथ वॉरंट जारी हो चुका है। दोषियों को कई बार मारा जा चुका है। कम से कम न्यायिक हत्या तो न करें। इससे पहलेसुप्रीम कोर्ट में सोमवार को क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के तुरंत बाद पवन ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। इसी आधार पर ट्रायल कोर्ट ने दोषियों की फांसी तीसरी बार टाल दी थी।