कोटा से पिछले दिनों वापस लाए गए थे कोचिंग छात्र
अन्य राज्य के मजदूर भी जा सकेंगे अपने घर
भोपाल। कोटा में फंसे मध्यप्रदेश के तीन हजार से अधिक छात्रों को लाने के बाद मध्यप्रदेश सरकार अब दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इसके निर्देश दिए हैं।
शिवराज ने आज उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। मुख्यमंत्रियों ने इस संबंध में सहयोग का आश्वासन दिया है। इंदौर सहित संक्रमित इलाकों में अभी बाहर से आने वाले मजदूर नहीं जा सकेंगे। मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लाया जाएगा।
वहीं अन्य राज्य के मजदूर अपने साधन या उनकी राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्था से जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को मजदूरों को वापस लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि हजारों की संख्या में प्रदेश के मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। लॉक डाउन के चलते उनका वापस आना संभव नहीं हो सका है।