24 घंटे तक रहेगी स्टोरी, कमेंट्स और लाइक की परमीशन नहीं
नई दिल्ली। इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप के बाद अब ट्विटर पर भी स्टोरी फीचर आ गया है। ये उन लोगों के लिए विशेष फायदेमंद है, जो अपने विचार तो साझा करना चाहते हैं, लेकिन उस पर कमेंट्स और लाइक नहीं।
ट्विटर ने आज शुरु किए गए अपने स्टोरी फीचर का नाम फ्लीट्स रखा है। ट्विटर के मुताबिक अभी यह ट्रायल है।
अब कोई भी ट्विटर हैंडल अपनी स्टोरी पोस्ट कर सकता है, जो उसके टाइमलाइन पर दिखेगी। स्टोरी में विचार, फोटो और वीडियो भी हो सकते हैं। लोग इन्हें देख तो सकते हैं, लेकिन उस पर कमेंट्स और लाइक नहीं कर सकेंगे। कोई यूजर चाहे हो स्टोरी पर जाकर डायरेक्ट मैसेज कर सकेगा। जो सिर्फ सम्बंधित हैंडल को ही दिखेगा।
ट्विटर फ्लीट्स की स्टोरी 24 घंटे तक रहेगी, उसके बाद हट जाएगी।