1/7
जब मंदिर में इस तरह के कपड़े पहनने पर ट्रोल हो गई थी अजय देवगन की बेटी न्यासा
अजय देवगन और काजोल अपनी बेटी न्यासा को लेकर प्रटेक्टिव तो हैं लेकिन वे कभी भी उसे उसकी पसंद के कपड़े पहनने को लेकर रोक-टोक नहीं करते हैं, फिर चाहे दुनियावाले कितनी ही तरह की बातें करते हों। वैसे तो यह स्टार कपल ट्रोल्स को कई बार करारा जवाब दे चुका है लेकिन ट्रोल करने वाले लोग हैं जो अपनी इस बुरी आदत को छोड़ने को तैयार ही नहीं हैं। उन्होंने तो न्यासा को तब भी निशाना बना लिया था जब वह अपने पिता के साथ मंदिर गई थीं।
2/7
पजामा-टी शर्ट पहनी थीं न्यासा
दरअसल, कुछ समय पहले न्यासा पिता अजय देवगन के पास मुंबई में ही एक मंदिर गई थीं। अजय जहां कैजुअल कपड़ों में थे तो वहीं न्यासा भी कंफर्टेबल क्लोद्स पहनी दिखी थीं।
3/7
ट्रोल्स ने बना लिया निशाना
हालांकि, जिस बात पर लोगों को सबसे ज्यादा आपत्ति हुई वह था न्यासा का टॉप। उनके मुताबिक यह मंदिर की गरिमा के खिलाफ था। इसी को आधार बनाते हुए ट्रोल्स ने ताबड़तोड़ तरीके से न्यासा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
4/7
ट्रोल्स ने कहा ‘नहीं आते सलीके के कपड़े पहनना’
ट्रोल्स का कहना था कि न्यासा को मंदिर में कम से कम ‘सलीके के कपड़े’ पहनकर जाना चाहिए थे। उन्होंने पजामे के साथ जो क्रॉप टॉप पहना है वह मंदिर जैसी जगह के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है।
5/7
परवरिश तक पर उठे सवाल
कुछ लोगों ने अजय देवगन पर भी निशाना साधा और कहा कि वह अपनी ‘बेटी को सही संस्कार नहीं दे पा रहे हैं’। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स तो पूरी एंटरेटनमेंट इंडस्ट्री तक को इसमें घसीटकर ले आए और लिखा, ‘ये लोग क्या जानें संस्कार’।
6/7
अजय ने नहीं दिया कोई रिऐक्शन
अजय का इस पूरे मामले पर कोई रिऐक्शन नहीं आया था। उन्होंने ट्रोलिंग को पूरी तरह से इग्नोर किया और उनकी खामोशी ही ट्रोल्स के लिए करारा जवाब बन गई। इस खामोशी का साफ मतलब था कि वह किसी और के कारण अपनी बेटी पर जबरन दबाव नहीं बनाने वाले हैं।
7/7
बेटी को ट्रोल करने वालों से ऐसे निपटते हैं अजय
वैसे पता नहीं क्यों लेकिन न्यासा हमेशा ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं फिर चाहे उन्होंने सूट या लहंगा ही क्यों न पहना हो। ऐसे में अजय की चुप्पी और इंटरव्यू के जरिए ट्रोल्स को खरी-खोटी सुनाने की अप्रोच ही ज्यादा बेहतर तरीका नजर आती है।
Source link