मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
भोपाल। इंदौर के मंदिर में बनी बावड़ी में 35 से भी ज्यादा लोगों की जान जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान ने रविवार को एक बैठक ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बावड़ियों, कुएं और खुले बोर के सबंध में अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। सीएम शिवराज ने कहा इंदौर में हुई हृदय विदारक घटना में निर्दोष लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी उपाय खोजें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में ऐसे कुएं और बावड़ियों को चिन्हित किया जाए। जिन्हें कवर्ड किया गया है। गंभीरता के साथ सूची बना लें, कि पुराने कुएं, बाबड़ी कहां-कहां थे। मुख्य मंत्री ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों की चिंता करें। खुले हुए बोर की भी सूची बनाएं कहीं खुले तो नहीं है।
प्राइवेट हो या सरकारी सबकी सूची बनाकर रखें। यदि खुले बोर मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। कुएं बावड़ियों में ऐसी व्यवस्था करें ताकि कोई घटना न हो।
आपको बता दें कि इंदौर में बावड़ी पर अतिक्रमण करके बनाए गए एक मंदिर में रामनवमी के दिन पूजा हो रही थी यहां बावड़ी के ऊपर एक प्लास्टर बनाकर उसे कवर किया गया था। यही बैठकर लोग पूजा कर रहे थे। इसी दौरानएक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें बावड़ी के ऊपर बनाया गया प्लास्टर ढह गया और उसमें 50 से ज्यादा लोग समा गए। घटना में 35 से अधिक लोगों की जान चली गई।
रिपोर्ट : दीपक राय