छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के के ग्रह ग्राम रजौला रैयत में रविवार को पुलिस व आबकारी अधिकारियों की टीम ने दबिश दी…. इस दौरान घर एवं आसपास खेत में कई स्थानों पर जांच के बाद भी टीम को कुछ नहीं मिला.. चुनाव के दौरान नगद राशि,शराब और अन्य सामग्री के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने की मंशा से सामग्री रखे जाने के शक में पुलिस और आबकारी की टीम ने रविवार को विधायक के निवास पर सर्चिंग की….पुलिस व आबकारी अधिकारियों की टीम ने विधायक के वर्तमान निवास से लेकर निर्माणाधीन मकान आसपास के आठ दस मकान,खेत खलिहान के साथ ही साथ नदी नालो सहित कई स्थानों पर खोज वीन की लेकिन सर्चिंग में टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा,इसके बाद अधिकारियों की टीम खाली तलाशी की पंचनामा कार्रवाई करके वापस लौट गई।