भोपाल। भोपाल की सिटी बस में एक युवती और बस कंडक्टर के बीच दिनदहाड़े लात-घूंसे चल गए। दिलचस्प बात यह है कि थप्पड़ बरसाने की शुरूआत युवती ने की। उसने पहले बस कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद गुस्साए कंडक्टर ने आव देखा न ताव, लड़की पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को पहले बजरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था, लेकिन बजरिया थाना प्रभारी से बातचीत की तो उन्होेंने वीडियो को हबीबगंज क्षेत्र का बताया। बताया जा रहा है कि भोपाल में चल रही बीसीएलएल सिटी बस में एक युवती सवार थी। यह युवती खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर यात्रियों की टिकट चौक कर रही थी। यह देखते ही कंडक्टर हरकत में आ गया और युवती से उसका परिचय पूछा। युवती ने कहा कि वह आरटीओ अधिकारी है। इसके बाद कंडक्टर और युवती में विवाद बढ़ गया। इतने में युवती तैश में आ गई और कंडक्टर को एक थप्पड़ रसीद कर दिया। थप्पड़ खाने से आक्रोशित कंडक्टर ने भी युवती की पिटाई कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि कंडक्टर और युवती में खूब जूतम पैजार हुई। युवती डरने की बजाय लगातार कंडक्टर पर वार करती थी। यह नजारा देखकर बस की कई सवारियां नीचे उतर गईं। इसके बाद बस ड्राइवर ने बस को थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया और युवती को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।