Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsभाई-दूज के दिनगहरे पानी मे डूबने से 2 युवक और 2 युवती...

भाई-दूज के दिनगहरे पानी मे डूबने से 2 युवक और 2 युवती सहित 4 लोगों की मौत।

उमरिया – जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली घुनघुटी चौकी क्षेत्र में भाईदूज के दिन पिकनिक मनाने गए दो सगी जुड़वा बहनों के साथ दो युवकों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची एस डी ई आर एफ़ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद दो सगी जुड़वा बहने पायल सिंह एवम पलक सिंह पिता बुद्धसेन सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी चिंटू डेयरी के पास पुलिस लाइन शहडोल और पंकज पिता रामस्वरूप पाल उम्र 20 वर्ष निवासी पुलिस लाइन शहडोल का शव लगभग 5 बजे शाम को ग्राम चौरी से सटे ग्राम टिकरी टोला के पास सोन नदी के चकदही घाट पर मिल गया था, वहीं शशांक पिता चंद्रकांत श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष निवासी पटेल नगर 8शहडोल का शव नही मिल रहा था, परन्तु एस डी ई आर एफ टीम ने लगातार मेहनत किया और देर शाम करीब 6.30 बजे शशांक श्रीवास्तव का शव भी चकदही घाट से कुछ दूर मिल गया। ये सभी युवा और युवती मिला कर 8 लोग दिन में लगभग 1 बजे पिकनिक मनाने गए थे, लेकिन घाट के बारे में जानकारी नही होने के कारण गहरे पानी मे समा गए और वहीं उनकी गहरे पानी मे ही मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के लिए शव को कब्जे में लिया है। इस ह्रदयविदारक हादसे के बाद पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घुनघुटी चौकी प्रभारी एस आई भूपेन्द्र पंत ने बताया कि हमको जैसे ही सूचना मिली तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दिए और अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए और वहां ग्रामीणों की भी मदद लिए लेकिन पानी गहरा होने के कारण सफल नही हो सके तब तक एस डी ई आर एफ की टीम भी पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद 3 शव तो जल्दी मिल गए लेकिन शशांक श्रीवास्तव का शव लगभग साढ़े 6 बजे मिला है। देहाती नालसी लेकर मर्ग कायम कर लिया गया है और सभी मृतकों के शव को पाली अस्पताल लाकर रखवाया जा रहा है सुबह इनका पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k