छतरपुर। जिला मुख्यालय में शुक्रवार की शाम 6 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक सांप सपेरे से छूटकर भाग निकला और पास में खड़ी एक स्कूटी के अंदर घुस गया एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी को खोलकर सपेरे ने सांप को बाहर निकाल गया। इस बीच मोहल्ले में डर का माहौल बन गया। वही एक सांप सपेरे से छूटकर बाढ़ की एक नाली में घुस गया है। सपेरे के प्रयास करने के बावजूद भी वह सांप नहीं मिल सका है। जिस कारण से बाढ़ में डर का माहौल बना हुआ है।जानकारी के अनुसारनगर के वार्ड नंबर 8 बसारी दरवाजा में आज शुक्रवार की शाम 4:00 बजे नागपंचमी के दिन सपेरा सांप के दर्शन करने के लिए वार्ड में घूम रहा था वह जगह-जगह बीन बजाकर लोगों से सांप की निछावर के रूप में पैसे की मांग कर रहा था तभी अचानक सांप टोकरी से निकालकर पास में खड़ी स्कूटी में घुस गया। यह देखकर वार्ड के लोग डर गए और लोग तरह की बात करने लगे। इस बीच सपेरे ने बीन बजाकर 1 घंटे तक सांप को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन सांप बाहर नहीं निकला। इसके बाद वार्डवासियों ने बाइक मैकेनिक को बुलाकर स्कूटी को खुलवाया और उसके बाद सपेरे ने सांप को पकड़ा। तभी लोगों ने इस पूरे मामले का मोबाइल में वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शाम की 6:00 बजे वायरल कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।ऐसा ही एक मामला शहर की हटवाड़ा मोहल्ला में हुआ है जहां दिन के 2:00 बजे सपेरा बीन बजाकर लोगों को सांप दिखा रहा था तभी सांप सपेरे से छूटकर नाली में घुस गया उसके बाद सपेरों के प्रयास करने के बावजूद भी सांप कहीं नजर नहीं आया जिस कारण वार्डवासियों में डर का माहौल बना हुआ है।राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एक सपेरा सांप लेकर मुहल्ले में आया था तभी उसके हाथ से सांप निकल गया और स्कूटी के अंदर घुस गया था। बड़ी मुश्किल में 1 घंटे में सांप को स्कूटी से बाहर निकाला गया गरीमत रही कि इस बीच वह किसी के घर में नहीं घुसा।बीएस कोल वन रेंजर वन ने बताया कि आज वन विभाग की टीम द्वारा शहर के वार्डों में कर 22 सपेरे को पकड़ा और उनके पास से सांपों को जंगल में सुरक्षित छुड़वाया गया है। वायरल वीडियो की जानकारी आपके माध्यम से मिली है जल्द ही उसकी जांच पड़ताल करवाते हैं।