रायसेन जिले में नर्मदा नदी के तट से लगे ग्रामो में प्रतिबंध के बाबजूद अवैध शराब का कारोबार चल रहा हे। पवित्र नदियों के आसपास शराब बिक्री पर शासन ने प्रतिबंध लगा रखा हे बाबजूद इसके इन ग्रामो के स्थानीय लोग शराब ठेके के लोग मिलकर सराब की बिक्री कर रहे हे। इसी से आक्रोशित गाँव की महिलाओ ने नर्मदा से से सते ग्राम केतोघान में गाँव में प्रदर्शन कर अवैध शराब बेच रहे लोगो को दो टुक चेतावनी दी।
ग्राम केतुधान में महिला दिवस पर ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया उपस्थित सभी महिलाओं ने ग्राम में अवैध रूप से बिक रही शराब दारू बिकना बंद करवाने का संकल्प लिया ग्राम सभा के बाद सरपंच श्रीमति सुधा राकेश पालीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने पूरे ग्राम में रैली निकालकर शराब बंदी के नारे लगाते हुए शराब से होने वाले नुकसान के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया।
इसी तरह का आयोजन बेगमगंज तहसील के ग्राम मेहगांव टप्पा में सरपंच गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने गांव में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत नशा मुक्त करने का संकल्प लिया हे। उन्होंने बताया कि गांव में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए यह अभियान शुरू किया है। जिसे योजनाबद्ध तरीके से ग्राम पंचायत में चलाया जाएगा ।बाइट -गजेन्द्र सिंह ठाकुर सरपंच ग्राम मेहगांव टप्पावीओ -इस मामले भाग महिलाओ ला कहना जे कि ऐसे कई गांव है, जिनमें नशे की बुराई बहुत तेजी से पैर पसारती जा रही है। हमारे घर पर शराब पीकर आते हैं और फिर लड़ाई झगड़ा होता है पूरा मोहल्ला देखा है हमें बुरा लगता है अब हम सरपंच साहब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे शराब पीकर आने वालों को समझाएंगे अगर नहीं माने तो समाज में पंचायत में कोई भी कार्य होंगे उन कार्यों में उनका बहिष्कार किया जाएगा।
बाइट -ग्रामीण महिलाएं.