रीवा में एक बार फिर बीच सड़क में युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में महिला सहित दो युवक मिलकर एक युवक की बेल्ट और लात घुसों से पिटाई करते नजर आ रहे है। दोनों पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुए विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट की गई थी और यह घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है।
रीवा जिले में इन दिनों मारपीट के वीडियो एक के बाद एक सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। ऐसा ही एक मारपीट का वीडियो सोमवार को फिर सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमे एक युवक के साथ एक महिला और दो युवक बेल्ट और लात घुसों से पिटाई करते नजर आ रहे है। बताया जा रहा है की यह वीडियो रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत पहड़िया गांव का है और यह घटना दो दिन पूर्व की है। जहां दीपक तिवारी नामक शख्स के साथ मारपीट की जा रही है हालांकि यह मामला थाने भी पहुंचा लेकिन दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। मारपीट की घटना के दो दिन बाद अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है की किस तरह से सरेराह युवक के साथ लात, घूंसों और बेल्ट से मारपीट की गई थी। मारपीट की यह घटना दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हुई मामूली कहासुनी को लेकर हुई थी।