Wednesday, February 5, 2025
HomeBreaking Newsवर्ल्डकप टीम घोषित : रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी, सैमसन और तिलक बाहर,...

वर्ल्डकप टीम घोषित : रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी, सैमसन और तिलक बाहर, इन्हें मिला मौका

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों से लिए अच्छी खबर आई है। वनडे वर्ल्ड कप (One Day Cricket World Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने टीम के 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया। उन्होंने श्रीलंका के कैंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी। अगरकर के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी मौजूद थे। आपको बता दें कि भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा। वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन की शुरुआत 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ अहमदाबाद से होगी। आपको बता दें कि श्रीलंका में इस समय चल रहे एशिया कप के लिए भारत की जो 18 सदस्यों वाली टीम चुनी गई थी, उन्हीं में से 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप की टीम में आए हैं। एशिया कप टीम में मौजूद तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। टीम में युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं मिला है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। आपको बता दें कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।

यह हैं टीम के चेहरे
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k