भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव को अभी करीब 8 महीने का वक्त है, लेकिन राजनीतिक दलों के नेता अभी से सक्रिय दिखने लगे हैं। भाजपा, कांग्रेस के बीच आम आदमी पार्टी ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। गुरुवार को भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में ऐसे कई पोस्टर नजर आये जिसमें आम आदमी पार्टी की आमद दिखाई दे रही है। पोस्टर में अरविंद केजरीवाल के लिए एक मौका मांगा जा रहा है। आपको बता दें कि गोविंदपुरा विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर यहां से विधायक रहे, उनके निधन के बाद बहू कृष्णा गौर यहां से विधायक हैं।
केजरीवाल के लिए भोपाल में मांगा जा रहा ‘एक मौका;, गोविंदपुरा में लगे पोस्टर
