मुरैना। चंबल के राजघाट से अभी भी हर दिन चंबल रेत का अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा है। रेत को पास में ही खेतों में डंप कर दिया जाता है। जिस पर सरायछौला थाना पुलिस फोर्स व वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से भानपुर पहुंची। जहां जगह जगह पर लगभग एक हजार से अधिक ट्राली रेत की डंप कर रखी गई थी। जिस पर दो जेसीबी के सहारे पुलिस फोर्स की निगरानी में इस डंप रेत को नष्ट कराया गया। इस दौरान लगभग एक हजार ट्राली रेत काे मिट्टी में मिलवाया गया है। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये के करीब आंकी गई है। वहीं यहां फिर से उत्खनन न हो। इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। जिससे माफिया यहां रेत डंप न कर सके। यहां बता दें कि इस घाट के पास ही अल्लाबेली चौकी है, लेकिन अब यहां पुलिस प्वाइंट हटा दिया गया है। जिसकी वजह से फिर से राजघाट से रेत का उत्खनन कर माफिया ने रेत को डंप कराना शुरू कर दिया है।वाइट अरविंद सिंह ठाकुर एएसपी मुरैना