Sunday, November 24, 2024
HomeBreaking NewsOnline liquor sale: Congress wants to convert Madhya Pradesh into Italy- BJP...

Online liquor sale: Congress wants to convert Madhya Pradesh into Italy- BJP MLA Mendola| मध्यप्रदेश को इटली बनाना चाहती है कांग्रेस, बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला का आरोप

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की विदेशी मदिरा(शराब) प्रदाय की ऑनलाइन व्यवस्था पर इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सवाल उठाए हैं।
मेंदोला ने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग कर घर-घर शराब पहुंचाने का ये आइडिया सीधे इटली से आया है। शराब इटली की संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा है कि वे (मुख्यमंत्री) मध्यप्रदेश को इटली बना कर किसे खुश करना चाहते हैं। बीजेपी नर्मदा की पावन भूमि को शराब की अपसंस्कृति का गढ़ नहीं बनने देगी। मेंदोला ने इसके साथ इटली की शराब संस्कृति को लेकर ट्वीट भी किया है। उनका इशारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर है, जो भारतीय नागरिकता लेने से पहले इटली की नागरिक थीं।
मध्यप्रदेश सरकार की नई शराब नीति में पहले शराब की उप दुकान खोलने का भी प्रावधान प्रस्तावित था, लेकिन मंत्रियों के विरोध के बाद इसे लागू नहीं किया गया। अब Online liquor sale (ऑनलाइन शराब डिलीवरी) को लेकर बवाल मच रहा है।

प्रदेश में वर्ष 2020-21 के लिये प्रस्तावित आबकारी व्यवस्था में राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से 2544 देशी मदिरा दुकानों और 1061 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन पूर्व वर्ष के वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ किया जाएगा। दुकानों का निष्पादन ई-टेंडर सह-नीलामी प्रक्रिया से होगा। प्रस्तावित व्यवस्था में देशी और विदेशी मदिरा की उप दुकानें नहीं खोली जायेंगी।
विदेशी मदिरा के प्रदाय को ऑनलाइन किया जाएगा। मदिरा के व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण रखने के उद्देश्य से प्रत्येक बोतल में बारकोड लगाये जाने के अतिरिक्त बोतल की निगरानी की व्यव्स्था का प्रयास किया जाएगा। वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति में प्रक्रियात्मक सरलताएं भी सम्मिलित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100