मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान
रायपुर। कोरोना के कारण टल रहीं विश्वविद्यालयों की परीक्षा के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सिर्फ अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर वाले कॉलेज विद्यार्थियों की ही परीक्षा होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी है कि अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर वालों को ही परीक्षा देनी होगी। अन्य कक्षाओं और सेमेस्टर वालों की परीक्षा नहीं होगी। यानी उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।
कोविड-19 के कारण मार्च 2020 से जारी लॉकडाउन से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के अंतर्गत सिर्फ अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 1, 2020
अन्य सभी कक्षाओं की वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा नहीं ली जाएंगी।
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने भी कॉलेज की परीक्षाएं न कराने का निर्णय लिया है। उधर मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने कॉलेज की परीक्षाएं इसी माह कराने का फैसला किया है। जिसका विरोध छात्र कर रहे हैं। विद्यार्थियों की मांग है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा कराना उचित नहीं है। वे जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं।
#StudentsWantKamalnathBack कर रहा है ट्रेंड
मध्यप्रदेश में 16 मार्च से कॉलेज की परीक्षाएं कराने का निर्णय लेने के खिलाफ ट्विटर पर भी मुहिम चल पड़ी है। ट्विटर पर #StudentsWantKamalnathBack हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसमें अब तक 32 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ट्विटर पर विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा कराने की हिमायत के खिलाफ भी छात्रों ने सैकड़ों ट्वीट कर जनरल प्रमोशन मांगा है।
Dont play with our life @ChouhanShivraj#StudentsWantKamalnathBack pic.twitter.com/Kd6kTDVuCl
— Nandini Rajawat (@RajawatNandini) June 1, 2020
[…] यह भी देखें : सिर्फ फाइनल ईयर वालों का होगा एग्जाम […]
[…] यह भी देखें : सिर्फ फाइनल ईयर वालों की होगी परीक्षा […]