छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत फरार इनामी बदमाश वांछित अपराधी एवं स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी निरंतर की जा रही हैथाना ओरछा रोड के वर्ष 2018 के मारपीट संबंधी प्रकरण में आरोपी मनोज दीक्षित पिता हर नारायण दीक्षित निवासी बंडा हाल निवासी ग्राम सौरा थाना ओरछा रोड एवं विद्युत अधिनियम के आरोपी हर प्रसाद कुशवाहा पिता बालमुकुंद निवासी नट मोहल्ला नारायणपुरा ओरछा रोड फरार चल रहा था, माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वर्ष 2024 में स्थाई वारंट जारी किया गया था।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में जारी किए गए इनाम में बढ़ोतरी की गई है। लंबित स्थाई वारंटी( न्यायालय द्वारा जारी तिथि) जो माह दिसंबर 2012 से पूर्व के हैं उन पर ₹10000, वर्ष 2013 से 2017 तक ₹8000, वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक ₹7000, माह जनवरी वर्ष 2023 से माह दिसंबर वर्ष 2023 तक ₹4000 एवं 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक ₹2000 जारी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु इनाम की उद्घोषणा की गई है।
थाना ओरछा रोड पुलिस ने उक्त प्रकरणों के फरार स्थाई वारंटी दो-दो हज़ार रुपये के इनामी आरोपी आरोपी मनोज दीक्षित पिता हर नारायण दीक्षित निवासी बंडा हाल निवासी ग्राम सौरा थाना ओरछा रोड एवं आरोपी हर प्रसाद कुशवाहा पिता बालमुकुंद निवासी नट मोहल्ला नारायणपुरा ओरछा रोड को गिरफ्तार किया। वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव, प्रधान आरक्षक राकेश, दाताराम, राहुल, आरक्षक सत्यम, बृजलाल, शिवम, महिला आरक्षक समीक्षा की भूमिका रही।