नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया. पाकिस्तान ने दी कोरोना संक्रमण के खतरे की दलील दी. हाफिज दो टेरर फंडिंग मामलों की सजा काट रहा था. अदालत ने फरवरी में साढ़े पांच साल की सजा सुनाई थी.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के संक्रमण की दलील देकर कई आतंकियों को जेल से रिहा कर दिया है. पाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की कार्रवाई से बचने के लिए इन आतंकियों को जेल में डाला था. अब ये आतंकी आराम से घर में रहेंगे.
दरअसल, पिछले माह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि लाहौर जेल के करीब 50 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस परिस्थिति का लाभ उठाते हुए पाकिस्तान ने इन आतंकियों को जेल से रिहा करने के लिए किया है. FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखा हुआ है और अगले माह फिर से समीक्षा की जानी है लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और जमीनी हकीकत को छुपाने में जुटा हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से कश्मीर में आतंकी हमले की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, जैश के आतंकियों की कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश में हैं. मई के दूसरे हफ्ते में फिदायीन हमले की साजिश रची जा रही है. कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के करीब 30 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.