भोपाल। सचिवों को 7वें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा। समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा। वेतन 1 तारीख को खाते में आ जाएगा। पीसीओ के पदों पर नियुक्ति के समय 50 प्रतिशत आरक्षण ग्राम पंचायत सचिवों को मिलेगा। पंचायत सचिव की असमय मृत्यु पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त 3 लाख रुपये की राशि मिलेगी। ₹5 लाख का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। सभी अवकाश मिलेंगे। पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारी के समान सभी सुविधाएं देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यह सभी घोषणाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित ‘ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन’ कींं।
विकसित भारत बनाने में दें योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सचिव, सरकार और ग्राम पंचायत के बीच सेतु का काम करते हैं। आपके भरोसे ही हमने केंद्र तथा राज्य सरकार की अनेक योजनाओं को आदर्श रूप में क्रियान्वित किया है। भारत का विकास गांवों के विकासों से ही संभव है। सचिव पंचायत की नींव हैं। इसलिए सचिव खूब मन से काम करें। सीएम ने सचिवों से विकसित भारत बनाने के लिए अपना योगदान देने की अपील भी की।
सीएम ने सचिवों को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य सचिव ही करते हैं। कोविड के समय में सचिवों की भूमिका को कौन भूल सकता है। गांव को विकसित बनाना, सुविधा संपन्न बनाना और आत्मनिर्भर बनाने का काम भी सचिव ही कर रहे हैं।
कांग्रेस ने सिर्फ 500 रुपये दिये थे
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भूलना मत कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 500 रुपये में पंचायत सचिवों की भर्ती की थी। हमारी भाजपा सरकार ने पहली बार वेतन बढ़ाकर 1250 रुपये किया था। आज सचिवों को 25 हजार रुपये से अधिक का सम्मानजनक वेतन दिया जा रहा है। अब आपको नियमित कर्मचारियों की भांति वेतन, न्यू पेंशन, सभी अवकाश दिया जाएगा, सभी सुविधाएं दी जाएंगी।