दतिया में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देवी तांत्रिक शक्तिपीठ मां पीतांबरा मंदिर मेँ की विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ीपूजा-अर्चना के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की यात्रा अभी अधूरी है और इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाना हैहिंदुओं को जागरूक करना बाकी है जात-पात के भेदभाव को खत्म करना होगा।
हम सब हिंदू भाई-भाई हैं। राम और कृष्ण के समय में भी विरोध करने वाले लोग थे लेकिन सत्य की विजय हुई थीपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश के संदर्भ में भी भारत के भविष्य की बात की उन्होंने चेताया कि अगर हिंदू एक नहीं हुए तो भविष्य में चुनौतियां बढ़ सकती हैंबांग्लादेश आने वाले समय में भारत के भविष्य को प्रभावित कर सकता है हमें एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगाधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस दौरे ने दतिया में धार्मिक और सामाजिक चेतना को एक नई दिशा दी है अब देखना होगा कि उनकी हिंदू राष्ट्र की यह यात्रा कितनी दूर तक जाती है।
व्हाइट – बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री