Thursday, November 21, 2024
HomeBreaking Newsअभिभावक ने 3 क्लास के NCERT सिलेबस पर जताई आपत्ति, बोले- अहमद...

अभिभावक ने 3 क्लास के NCERT सिलेबस पर जताई आपत्ति, बोले- अहमद को पत्र रीना नहीं लिख सकती, ये लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला

खजुराहो निवासी डॉ राघव पाठक ने NCERT के सिलेबर्स पर गंभीर आरोप लगाय हैं, राघव पाठक ने अपनी बच्ची के क्लास 3 के पर्यावरण विषय के अध्याय 17 में मौजूद एक कंटेंट पर आपत्ति जताई हैं और कहा हैं की उक्त कंटेंट में एक रीना नाम की हिंदू लड़की एक मुस्लिम नाम के अहमद को पत्र लिख रही यह लव जिहाद को बढ़ाने के उद्देश्य से सोची समझी साजिश है और रीना राम को चिट्ठी लिख सकती है पर अहमद को नहीं जिसके लिए उन्होंने बुधवार दोपहर खजुराहो एसडीओपी को एक शिकायती पत्र भी सौपा था और उक्त कंटेंट के पीछे जिम्मेदार लोगों की शिनाख्त कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है,

साथ ही आज उन्होंने एनसीईआरटी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी को भी पत्र लिखा है डॉ राघव पाठक एक होम्योपैथिक डॉक्टर है जिन्होंने अपनी 7 साल की बच्ची के कक्षा 3 के सिलेबस के अध्याय 17 में मौजूद एक कंटेंट पर आपत्ति जताई हैं और खजुराहो एसडीओपी को एक शिकायती आवेदन सौंपा हैं राघव पाठक कहते हैं देश में फैलते साम्प्रदायिक तनाव और लव जिहाद के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मेरी नजर मेरी सात साल की बेटी के पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले सिलेबस पर गई,जिसके अध्याय 17 (विषय-पर्यावरण) में रीना नाम की हिन्दू लड़‌की, अहमद नाम के मुस्लिम मित्र को चिट्ठी लिख रही है। उक्त उदाहरण के तहत सोची समझी साजिश के तहत हिन्दू बच्चियों के मन में मुस्लिम समाज के लड़‌कों के प्रति सहिष्णुता या प्रेम मा विश्वास को बढ़ावा देते हुए,

लव जिहाद रूपी घटनाओ के बीज को रोपा जा रहा हैंएनसीईआरटी की डिप्टी सेक्रेटरी और सेक्रेटरी को लिखा पत्र- डॉ राघव पाठक ने बताया कि हमने बुधवार दोपहर को खजुराहो एसडीओपी को एक ज्ञापन दिया था जो की वजह उन्होंने एसपी महोदय को प्रेषित कर दिया था, और इसके बाद आज मैंने एनसीईआरटी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी को पत्र लिखा हैं और ऑफिशल साइट और अन्य गूगल साइटों पर शिकायत दर्ज करवाइए हालांकि अभी तक वहां से कोई रिप्लाई नहीं आया है, अब मुझे वहां की रिप्लाई का इंतजार है और तब तक मैं लोगों को जागरूक करता रहूंगा, साथी लोगों से कहूंगा कि वह भी विरोध करें क्योंकि सिर्फ मेरी बच्ची ही कक्षा तीन में नहीं पड़ रही है और सिलेबर्श के अन्य कांटेक्ट को भी खंगालूंगा की और कहा इस तरीके का षड्यंत्र किया जा रहा है,

बाइट,राघव पाठक,आवेदक

खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा का कहना है कि खजुराहो निवासी राघव पाठक ने एक आवेदन पत्र दिया है जिसमें उन्होंने एनसीईआरटी के कक्षा तीन के एक अध्याय पर आपत्ति जताई हैं जिसमें मैंने उन्हें समझाइश दी है इस संबंध में स्टेट गवर्नमेंट का या लोकल बॉडी का कुछ लेना देना नहीं है इसे उचित फोरम पर दें और इस समझास के साथ मैने इस आवेदक को वरिष्ठ कार्यालय को भेजा हैं।

बाइट, सलिल शर्मा, एसडीओपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100