बमीठा के रामजानकी मंदिर में सावन में चल रही भागवत पुराण में सामिल हुए बागेश्वर पीठाधीश्वर..बमीठा कस्बे के रामजानकी मंदिर में सावन माह में भागवत पुराण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्षेत्र वासियों का सहयोग है। प्रतिदिन सुबह के समय बड़ी संख्या आचार्य मृदुल में श्रद्धालु मंदिर बिहारी शास्त्री पहुंचकर शिवलिंग निर्माण करते हैं और दोपहर में शिव अभिषेक करते हैं। वहीं शाम 4 बजे से संगीतमय भागवत होती है। जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भागवत पुराण का श्रवण करते हैं।3 अगस्त से 13 अगस्त तक भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है इस कथा में बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी शनिवार को सांध्यकालीन आरती में शामिल हुए,इस बागेश्वर धाम सरकार ने सर्वप्रथम पहुंचकर राम जानकी भगवान के मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर राम जानकी भगवान के दर्शन किए इसके बाद, इसके बाद बागेश्वर सरकार मंदिर में चल रही कथा मंच पहुंचे जहां बागेश्वर पीठाधीश्वर ने भागवतपुराण को प्रणाम किया कथा व्यास जी का मालाअर्पण कर स्वागत किया,कथा सुनने आय हुए श्रधालुओं को आशीर्वचन सुनाय इस दौरान बागेश्वर सरकार ने कहा की,हम बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि मनुष्य का तन मिला,भारत जैसे वतन मिला सनातन धर्म में जन्म मिला,सनातन धर्म के प्रति हिंदुओं को जगाने का कार्य मिला,और सबसे बड़ा सौभाग्य की कथा व्यास जी से सत्संग सुनने को मिला कथा सुनने को मिला बागेश्वर पीठाधीश्वर ने माताओं से अपील की आप अपने बच्चों को हिंदी इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में भेजना लेकिन बच्चों को भारतीय संस्कार देकर जरूर भेजना ताकि स्कूलों में जाकर विधर्मियों के चक्कर में ना पड़े बागेश्वर सरकार ने कहा कि आप अपने-अपने बच्चों से प्रतिदिन शाम को पांच पांच रामचरितमानस की चौपाई पढ़वाएं शिक्षा के साथ संस्कार भी दें भारत के माता-पिता अपने बच्चों को उच्च क्वालिटी के शिक्षा देंगे तभी बच्चे भिक्षा से बचेंगे उन्होंने कहा कि पहले के समय में रात्रि में प्रत्येक घर में रामचरितमानस का पाठ किया जाता था वैसे ही अब माता है अपने-अपने बच्चों को करवाए और उन्हें शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दें और कथा में आई बेटीओ से कहा की हमारी बेटियां लाडली लक्ष्मी बाई बन जाएगी तो और जल्दी ही भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा….