सागर जिले के देवरी महाराजपुर से बेगमगंज आ रही यात्री बस सिलवानी के पास सियरमऊ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे घटना में बस चालक दब जाने से मौत हो गई। वही तीन दर्जन से अधिक घायल हो गए। बताया जाता हैं कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। और सभी को चोटे आई है, वही तीन दर्जन से अधिक को गंभीर चोटे है। घायलों को एम्बुलेंसों से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी एवं बेगमगंज, सुल्तानगंज हॉस्पिटल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलने सिलवानी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार बरकोटी कंपनी की यात्री बस क्रमांक MP07 P 1434 सागर जिले के देवरी (महाराजपुर) से रायसेन जिले के बेगमगंज आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर टड़ा सियरमऊ के बीच तेज गति में होने बस चालक ने स्ट्रिंग से अपना नियंत्रण खो दिया। और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस चालक बस के नीचे दबा गया। जिससे जेसीबी की मदद से पुलिस और ग्रामीणों द्वारा निकाला गया। बताया जाता है कि सड़क पर गाय के आ जाने से बचाने के चक्कर में दर्दनाक हादसा हो गया।घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला घटना स्थल और हॉस्पिटल पहुंचा और घायलों के इलाज की व्यवस्था में जुट गए। सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में अभी 14 घायलों को लाया गया है।