दो साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे पटवारी अभ्यर्थियों का टूटा सब्र
लॉक डाउन खुलते ही मुख्यमंत्री निवास घेरने की चेतावनी
ट्विटर पर ट्रेंड-लॉकडाउन_खुलते_ही_चलो_CM_शिवराजजी_के_घर
भोपाल। मध्य प्रदेश भर के समस्त पटवारी अभ्यार्थी एक बार फिर भोपाल में लॉक डाउन खुलते ही शिवराज सिंह के बंगले पर पहुंचेंगे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।
पहले बीजेपी की शिवराज सिंह सरकार फिर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार और अब फिर शिवराज सरकार आने के बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। पटवारी अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर मोर्चा खोला है। वे लॉकडाउन खुलते ही मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच कर धरना देने के लिए Twitter पर माहौल बना रहे हैं। इसके लिए हैशटैग भी चल रहा है।
#लॉकडाउन_खुलते_ही_चलो_CM_शिवराजजी_के_घर
— Gagan Kumar (@GaganKu60957949) May 6, 2020
अब होगा न्याय, मामा जी के बँगले पर, 2 साल से भटक रहे बेरोजगार युवा पटवारी, नियुक्ति दो या आत्मदाह की आज्ञा.. pic.twitter.com/yvLiLD6EHu
पटवारी अभ्यर्थियों का कहना है कि जो नौकरी हमें 2 साल पहले मिल जानी थी, राजनीतिक द्वेष के कारण और अधिकारियों के भेदभाव पूर्ण रवैये के कारण आज तक हम उससे वंचित हैं। हम असंवेदनशील होते तो न्याय की गुहार नहीं लगाते मामाजी पर हमें भरोसा नहीं होता तो विपक्ष में होते हुए भी उनके पास नहीं जाते। हमने परीक्षा पास की है नंबर लाए हैं, प्रतीक्षा सूची मे है..तो आप ही बताइए MP का युवा पहले पढ़े परीक्षा पास करे फिर अपनी नौकरी के लिए गिड़गिड़ाते फिरे?
#लॉकडाउन_खुलते_ही_चलो_CM_शिवराजजी_के_घर
— sanjay yadav राजस्व भ्रस्टाचार के शिकार (@Sanjayy78813024) May 7, 2020
आदरणीय राजनेताओं,इंतज़ार की भी एक सीमा होती है,24महीने से आप लोगों से उम्मीद पाले हुए है अब सब्र का बांध टूट रहा है हम सभी लोग भोपाल मे एकत्रित होंगे @ChouhanShivraj @BJP4MP @ZeeMPCG @drnarottammisra @bhargav_gopal @GSRajput_18 @rajneesh4n https://t.co/AR8wahQxKH
भर्ती में भ्रष्टाचार के भी आरोप
अभ्यर्थियों ने आरटीआई में जुटाई गई जानकारी के हवाले से भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है। अखबारों में छपी खबरों के साथ ही पिछली सरकार और बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन और समर्थन के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है।
[…] यह भी देखें : कोरोना के बीच शिवराज का घर घेरेंगे पटव… […]