छतरपुर के सिविल थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा में एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें घायल मिथिला गजक उम्र 55 वर्ष निवासी लिधौरा जिला टीकमगढ़ ने बताया कि मैंने अपनी पुत्री रोहिणी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से चार वर्ष पूर्व छतरपुर के ग्राम बूढ़ा निवासी महेश रजक से की थी ससुराल पक्ष के लोग लगातार रोहिणी को परेशान कर रहे थे तीन दिन पूर्व रोहणी के ससुराल पक्ष लोगों ने उसे घर से भगा दिया था और बच्चों को घर पर रख लिया था रोहणी के माता पिता बच्चों को लेने के लिए ग्राम बूढ़ा गए जहां पर रोहणी के ससुराल पक्ष से पति महेश,अमर देवर,सास कली रजक, रामबग्स रजक ससुर मैं लाजमी डंडे लात घूंसे से रोहिणी के माता मिथिला पिता लल्लू रजक के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।
बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने मां पिता से की लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट,मां की हालत गंभीर वीडियो वायरल।
