देशभर में अलग अलग राज्य में बारिश का दौर जारी है ऐसे में कही तेज बारिश से हाहाकार मचा हुआ है तो कही अल्प वर्षा से लोग परेशान है और बारिश के लिए अनेक जतन कर रहे है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के मदशोर से आया है जहा अल्प वर्षा और वर्षा की कमी को लेकर सभी चिंतित हैं, कई प्रकार के टोटके सभी दूर हो रहे हैं, “मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर” के समीप होटल व्यवसाई श्री संजय पवार एवं उनके इष्ट मित्रों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाकर भरपूर वर्ष की प्रार्थना की है।