नोएडा, एजेंसी। यह विदेशी कुत्ता पिटबुल प्रजाति का है। हाल ही में कई घटनाओं ने पिटबुल (American Pit Bull) ने अपने ही मालिकों को मार डाला है। यह वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है। ऐसे वीडियो आने बाद आपको बता दें कि देश के लोगों में ऐसे खतरनाक नस्ल के कुत्ते पालने पर कोई रोक-टोक नहीं है। शौकीन लोग घरों में खूंखार नस्ल के कुत्ते पाल रहे हैं। इसमें पिटबुल, बॉक्सर रॉटविलर, डाबरमैन जैसे खतरनाक कुत्ते भी शामिल हैं। कुत्ते पालने के लिए लाइसेंस होना अनिवार्य है, लेकिन अधिकतर लोग लाइसेंस भी नहीं लेते हैं। पिटबुल, राॅडविलर समेत कई खतरनाक प्रजाति के कुत्ते लोगों को नोच रहे हैं। देश में कई स्थानों पर इन पिटबुल के अपने ही मालिकों की नोंचने के मामले सामने आ चुके हैं।