Saturday, December 21, 2024
HomeBreaking Newsमध्य प्रदेश का PM Mitra Park : 2 लाख लोगों को देगा...

मध्य प्रदेश का PM Mitra Park : 2 लाख लोगों को देगा रोजगार

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5F विजन को पूरा करने की दिशा में मध्य प्रदेश में कदम बढ़ा लिए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले में ‘पीएम मित्र पार्क’ मेगा टेक्सटाइल हब का कल शुभारंभ किया। सरकार ने अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
यह पाक इंदौर संभाग के धार जिले के गंधवानी के भैंसोला गांव में विकसित किया जा रहा है। सरकार का दावा है कि इस पार्क में 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और डेढ़ लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

1563 एकड़ जमीन पर बन रहा

‘पीएम मित्र पार्क’ 1563 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है। यह सम्पूर्ण भूमि मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के आधिपत्य में है। इस पार्क की स्थापना के लिए केंद्र सरकार दो चरणों में मध्य प्रदेश को 500 करोड़ रुपए की सहायता भी देगी। पार्क में मध्य प्रदेश की उद्योग संवर्धन नीति में मिलने वाले समस्त लाभ उपलब्ध होंगे।

निवेश के लिए कंपनियों को दी जाएगी सब्सिडी

पीएम मित्र पार्क में 100 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली कंपनियों को भारत सरकार के द्वारा टर्न ओवर का 3 प्रतिशत अनुदान तीन वर्षों तक प्रदान किया जायेगा। यह अनुदान अधिकतम 15 करोड़ एवं 30 करोड़ तक होगा।

केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी

पीएम मित्र पार्क में केंद्र और राज्य दोनों की भागीदारी है। दोनों के बीच एक एस.पी.वी. का गठन किया जायेगा, जिसमें राज्य शासन की हिस्सेदारी 51% एवं केन्द्र सरकार की 49% हिस्सेदारी होगी।

19 कंपनियां, 6 हजार करोड़ का प्रस्ताव

पीएम मित्र पार्क में निवेश के लिए अब तक 19 कंपनियों ने  रुचि व्यक्त की है। यह कंपनियां करीब 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगी।

प्रधानमंत्री का विज़न

पीएम मित्र पार्क की खास बात यह है कि टेक्सटाईल एवं गारमेन्टिंग सेक्टर में अशिक्षित/अकुशल व्यक्तियों को भी रोजगार हासिल हो पाएगा, इसमें 90 प्रतिशत से शामिल होंगी।

5 F विज़न

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 5 एफ विजन दिया है। 5 F यानि फार्म टू, फाइवर टू, फैक्ट्री टू, फैशन टू, फॉरेन शामिल हैं। इसी तर्ज पर ही पीएम मित्र पार्क को विकसित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100