गुरुवार को पूरे देश ने भारत को वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का जश्न मनाया टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीत कर स्वदेश लौट आई है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की है जिसका वीडियो भी प्रधानमंत्री के द्वारा जारी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया है और उन्होंने कहा है मैं आप सभी का स्वागत करता हूं यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आप सभी ने देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है। आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई आमतौर पर मैं दफ्तर में देर रात तक काम करता रहता हूं लेकिन इस बार TV भी चल रहा था और फाइल ही चल रही थी।