Wednesday, December 25, 2024
HomeBreaking Newsखजुराहो में 25 दिसंबर को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात-आगमन को लेकर...

खजुराहो में 25 दिसंबर को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात-आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारी जारी।

खजुराहो में 25 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखने के लिए खजुराहो आ रहे हैं जिसके लिए खजुराहो में बीते 15 दिनों से व्यवस्थाएं और जोर शोर से काम जारी हैं,साथ ही प्रशासनिक नुमाइंदे और मंत्री विधायक से लेकर सीएम तक मौके पर पहुंच कर जायजा ले चुके हैं, तो वही मंगलवार दोपहर 1 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, छतरपुर प्रभारी मंत्री इंदल सिंह कंसाना, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने पहुंचे, विष्णु दत्त शर्मा ने केन बेतवा लिंक परियोजना को बेहद अहम बताया और कहां की इस योजना से बुंदेलखंड की दिशा और दशा दोनों बदलेगी और 25 दिसंबर को सौभाग्य का दिन बताया25 दिसंबर को लगभग 50000 से अधिक लोगों की आने की संभावना है,।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 4000 सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा हैं, साथ ही समूचे बुंदेलखंड और दूर दराज से आने वाले बसों और गाड़ियों के लिय अलग से रूट प्लान किया गया हैं,बता दें कि पीएम दोपहर करीब 12 बजे खजुराहो मेला ग्राउंड पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए बमीठा से खजुराहो एयरपोर्ट और मेला ग्राउंड से बस्ती चौक तक की सड़कों को सजाया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का 25 दिसंबर 2024 को खजुराहो से भूमिपूजन किया जाएगा।बुंदेलखंड के पूरे इलाके को सूखामुक्त करने के लिए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी की जयंती पर खजुराहो आ रहे है।

44 हजार 605 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। और लाखों लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी,मप्र के 10 जिले और उत्तर प्रदेश के चार जिलों में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। परियोजना में होने वाले व्यय का 90 प्रतिशत भार केंद्र सरकार उठाएगी। प्रदेश के ऊपर वित्तीय भार मात्र 10 प्रतिशत आएगा।पीएम के कार्यक्रम में इन मंत्रियों का आना हुआ तय – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मंत्री पहलाद पटेल, मंत्री राधा सिंह, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री राकेश शुक्ला, मंत्री सी आर पाटिल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, pwd मंत्री राकेश सिंह, प्रभारी मंत्री इंदर सिंह कंसाना, राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी।

बाइट, वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100