- सेना प्रमुख के बयान पर तिलमिलाया पाक
- पाकिस्तान ने ट्वीट कर दी है गीदड़भभकी
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के बयान से पाकिस्तान तिलमिला उठा है. बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को गीदड़भभकी दी है. उसने कहा है कि पाकिस्तान सशस्त्र बल किसी तरह की भारतीय कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
असल में, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि अगर संसद चाहे तो पीओके पर भी कार्रवाई करेंगे. सेना प्रमुख के इस बयान के बाद अब पाकिस्तान ने ये गीदड़भभकी दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि पाकिस्तान सशस्त्र बल किसी तरह की भारतीय कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Statements by Indian COAS to undertake military action across LOC are routine rhetoric for domestic audiences to get out of ongoing internal turmoil.
Pakistan Armed Forces are fully prepared to respond to any act of Indian aggression.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) January 11, 2020
इस बात पर तिलमिलाया पाक
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को कहा कि उत्तरी और पश्चिमी दोनों ही सीमाएं भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं और यदि सरकार इजाजत दे तो बल प्रयोग कर पीओके को अपने कब्जे में लिया जा सकता है. दोनों ही सीमाओं पर बलों और हथियारों की तैनाती फिर से संतुलित किए जाने की बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा, “यदि संसद चाहता है कि उस इलाके को कब्जे में लिया जाना चाहिए तो हम यह जरूर करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.”
ये भी पढ़ें: ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से खफा भज्जी, बोले- कुछ तो करो इमरान
सेना प्रमुख ने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद की प्रस्तावना है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है. यह पूछे जाने पर कि क्या पीओके को अपने कब्जे में लेने की मंशा का सरकार ने संकेत दिया है? उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जोर दिया कि जब भी सरकार निर्देश देगी, तब यह किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कश्मीर पर घड़ियाली आंसू बहाने वालों को हिन्दुस्तानी बेटी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जनरल नरवाणे ने कहा, “यदि ऐसा कहा गया, तो ऐसा ही होगा.” पिछले साल तत्कालीन सेना प्रमुख और वर्तमान में देश के पहले सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि पाकिस्तान पीओके पर गैर-कानूनी रूप से कब्जा किए हुआ है.
जनरल रावत ने कहा था, “वास्तव में, इस क्षेत्र पर पाकिस्तानी प्रशासन का नहीं, बल्कि आतंकवादियों का कब्जा है. पाकिस्तान के प्रशासन वाला कश्मीर वास्तव में आतंकवादियों द्वारा संचालित होता है.” सितंबर, 2019 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है.