सेना , फारेस्ट व जल संसाधन की जमीन पर अवैध खनन दूसरी बार फिर पकड़ाई पोकलेन मशीन अब तक सैकड़ों डंपर मिट्टी व मुरम खोद ठिकाने लगा दी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसी जमीन के पास गोशाला के लिए भूमि पूजन करने वाले थे महू, विकासखंड में लंबे समय से खासकर शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से सजाया खनन कर मिट्टी, मुरम आदि खनिज संपदा बेचने का काला कारोबार जारी है। बीती रात एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर अवैध खनन कर रही पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया। खास बात यह है सेना की जमीन पर घुसना प्रतिबंधित है, इसके लिए यहां चेतावनी बोर्ड भी लगा है, बाबजूद उसके पोकलेन मशीन, जेसीबी व डंपरों के माध्यम से अवैध खनन जारी है।जानकारी अनुसार ग्राम आशापुरा के समीप रिजर्व फारेस्ट व सेना फायरिंग रेंज की जमीन है। यहां पर काफी समय से बिना किसी अनुमति व रॉयल्टी चुकाए अवैध तौर पर पोकलेन आदि की मदद से खुदाई कर मुरम व मिट्टी आस पास के क्षेत्रों में बेची जा रही हैं।

रविवार रात एसडीएम राकेश परमार को सूचना मिली तो वे ना सिर्फ मौके पर पहुंच गए, बल्कि पोकलेन मशीन को जब्त भी किया और कागजी कार्रवाई की। चार माह पूर्व इंदौर के खनिज अधिकारी जयदीप नामदेव ने अवैध खनन करते हुवे इसी पोकलेन मशीन को पकड़ कारवाही की थी लेकिन कोर्ट से सुपर्द नामे पर लेकर दोबारा वही सैन्य जमींन से अवैध खनन करने में लगा दी जिसके बाद कल रात फिर महू एसडीएम ने कारवाही करते हुवे पोकलेन मशीन को जप्त किया उक्त पोकलेन मशीन धार नाका के शुभम पाल की हैं तथा चार माह पूर्व भी इसी क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए इंदौर खनिज अधिकारी जयदीप नामदेव ने पोकलेन मशीन को पकड़ा था, तथा प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया था, जहां से मशीन सुपर्द नामे पर छोड़ दी गई थी,और फिर अवैध खनन में लगा दी गई। डंपर गायब? सूत्रों ने बताया कि मौके पर आधा दर्जन डंपर भी थे लेकिन एसडीएम की छापामार कार्रवाई के पूर्व गायब हो गए जानकारी अनुसार उक्त एरिया में पिछले कुछ दिनों में करीब पांच सौ डंपर मिट्टी व मुरम खोदकर ठिकाने लगा दी गई । इस पुरे मामले में जब इंदौर के खनिज अधिकारी जयदीप नामदेव से बात करनी चाही तो वे महू तो पहुंचे लेकिन मिडिया से बचते नजर आये।
,बाइट …1) राकेश परमार ( एसडीएम ……..महू