आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक 11 साध्विया रायसेन जिले के ग्राम गढ़ी से गैरतगंज गमन करती हुई गैरत गंज की और जा रही थी इस बीच एक जिप्सी में सवार होकर कुछ युवक वहां से गुजरे और उन्होंने जिप्सी लहराते हुए साध्वी संघ को कट मारने की कोशिश के साथ अभद्र टिप्पणी भी की जैसे ही जैन समाज को इस घटना की जानकारी हुई उन्होंने तुरंत रायसेन सूचना दी पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे के निर्देशन में पुलिस बल द्वारा आरोपियों को तुरत नाकेबंदी करते हुए सैंडोरा चौकी के पास धर दबोचा वीओ- पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया की आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है . गैरतगंज थाने में 6 आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 388/2024धारा 299,196(2) (191)2 bns की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है .वीओ- जैन समाज ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें जैन साधु साध्वियों की संपूर्ण सुरक्षा एवं आरोपियों को कड़ा दंड देने की मांग की हे।