छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नौगांव रोड पर गैस गोदाम के सामने जमीन को लेकर विवाद का मामला सामने आया है जहां पर एक साल पहले जमीन के मालिक रामदयाल अहिरवार ने अपनी 440 आरए जमीन का सौदा 14 माह पहले दीपेंद्र चौरसिया से किया जिसकी कीमत 59 लाख रुपये ड्राफ्ट के माध्यम से खाते मे डलवाकर रजिस्ट्री दीपेंद्र चौरसिया के नाम कि जिसमे रामदयाल के बेटे एवं बेटियों ने जमीन बेचने को लेकर सहमति दी थी और जब बात सीमांकन की आई तो रामदयाल अहिरवार सहमत हो गया और परिवार लोग टालमटोल करने लगे जिसको लेकर दीपेंद्र चौरसिया ने तहसील कार्यालय में सीमांकन का आवेदन लगाया जिस पर से राजस्व विभाग की टीम पुलिस अमले के साथ शनिवार को सीमांकन कर रही थी तभी रामदयाल का बेटा बबलू अहिरवार और नाती कोमल अहिरवार विवाद करने लगे और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर सड़क पर जबरदस्त हंगामा करने लगे तो पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम में समझाया मगर हंगामा करने बाले नहीं माने तो पुलिस सभी को थाने लेकर आई और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने कि कार्यवाही करने लगी.. उधर रजिस्ट्री करता रामदयाल अहिरवार का कहना है कि मेरा बेटा बबलू जुआ खेलते हैं और वह पूरी जमीन बर्बाद कर देना चाहता है इसलिए हमने अपनी जमीन बेचकर मिले पैसो में से 20 लाख रुपए बबलू के जुए की उधारी चुकाई है अब वह और पैसो की मांग करता है जब पैसे हम नहीं दे रहे तो जिसे जमीन बेचीं है वह उसे परेशान करता है और विवाद भी खड़ा करता है..वही इस मामले में दीपेंद्र चौरसिया का कहना है कि जमीन मौके कि है और उस पर अन्य लोगो कि नजर होने के कारण रामदयाल के बेटे और नाती को लालच देकर लोग भड़कते हैं जिसकी वजह से सीमांकन भी नहीं हो पा रहा और विवाद खड़ा हो जाता है हम राजस्व अधिकारी एवं पुलिस से यही मांग करते हैं कि जो नियम अनुसार कार्यवाही हो वही की जाए और हमें हमारी जमीन सीमांकन करके दिलवा दी जाए बाइट-दीपेंद्र चौरसिया (जमीन खरीदने वाला )बाइट-रामदयाल अहिरवार ( रजिस्ट्रीकर्ता)बाइट-अमन मिश्रा (सीएसपी )