ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस ने हाई- प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया है। दबिश में पुलिस को होटल के दो रूम में दो युवकों के साथ दो कॉल गर्ल आपत्तिजनक हालत में मिलीं। इसके बाद पुलिस ने होटल के अन्य रूम की तलाशी ली तो एक अन्य रूम में पांच लड़कियां बैठी मिली हैं। इस दौरान एक लड़की होटल पर रिसेप्शनिस्ट का काम संभालती हुई मिली। कंप्लीट रेड में पुलिस को होटल से 8 युवतियां, दो कस्टमर सहित 3 अन्य युवक मिले हैं। युवतियां चंडीगढ़, पंजाब, मेरठ, दार्जिलिंग, कोलकाता, पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही हैं। जिनकी उम्र महज 20 से 23 साल है और इन्हें देह व्यापार के लिए यहां लाया जाना गया है। पुलिस ने नेपाल की लड़की, होटल मैनेजर और दो कस्टमर को गिरफ्तार करके देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जबकि शेष 7 लड़कियों को निगरानी में लिया है।दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित कैलाश विहार में होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस है। यहां काफी समय से पुलिस को हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस कुछ दिन से इनपुट जुटाने में लगी थी। बीते रोज पुलिस ने रेड की प्लानिंग की। प्रधान आरक्षक मानसिंह को कस्टमर बनाकर होटल में भेजा गया। जैसे ही कस्टमर होटल के रिसेप्शन पर पहुंचा तो वहां बैठी युवती ने उससे आने की वजह पूछी। जवाब में कस्टमर बने पुलिसकर्मी ने धीमी आवाज में माल मांगा। इसके बाद उसे एक घंटे का 1000 रुपए चार्ज लेकर लड़कियां दिखाई गईं। कस्टमर ने 500-500 रुपए के दो नोट रिसेप्शन पर जमा किए और बुकिंग ले ली। इसके बाद उसने बाहर तैनात पुलिस टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद महिला इंस्पेक्टर प्रीति भार्गव, दीप्ति तोमर और यूनिवर्सिटी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेड को अंजाम दिया।
बाइट- कृष्ण लालचंदानी, एडीशनल एसपी हेडक्वार्टर, ग्वालियर