कहते हैं कि एक महिला ममता की मूर्ति होती है, इसका ताजा उदाहरण हैदराबाद में सामने आया है. यहां एक महिला कॉन्सटेबल ने जो किया वह लोगों के लिए एक मिसाल बन गया.
दरअसल कॉन्सटेबल प्रियंका ने 2 साल के एक बच्चे को ब्रेस्ट फीड करवाया. यह बच्चा उसमानिया हॉस्पिटल के पास मिला था.
प्रियंका ने बताया कि मेरे कॉन्सटेबल पति ने एक बच्चे के बारे में बताया जिसके बाद मैंने फौरन उसे देखने का फैसला किया. जब मैंने उसे देखा तो लगा
कि वह भूखा है और फिर ब्रेस्टफीड करवाया.
बाद में बच्चे की असली मां का पता लग गया और बच्चे को उसे सौंप दिया गया. जब इस बारे में सिटी पुलिस को पता लगा तो उन्होंने प्रियंका और उसके
पति की सराहना की. पुलिस कमिश्नर ने उन्हें अवॉर्ड भी दिया.
प्रियंका खुद भी एक बच्चे की मां हैं लेकिन उन्होंने उस बच्चे के लिए जो भाव दिखाए, उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों की बाढ़ आ गई. ट्विटर
पर लोगों ने उन्हें खूब दुआएं दीं.
Priyanka,constable of Hyderabad Police breastfed a 2-mnth-old baby who was found abandoned near Osmania Hospital y’day, says,”my husband who is a constable told me about the baby&I immediately decided to see her.Upon seeing her I realised she was hungry&breastfed her,felt happy.” pic.twitter.com/TNE3NaQkHE
— ANI (@ANI) December 31, 2018
एसी नाम के एक यूजर ने लिखा है कि अभी भी इंसानियत कहीं गई नहीं है. प्रियंका आप का हम सम्मान करते हैं.
Humanity is not totally gone. #RespectPriyanka
— AC (@ACinindia) December 31, 2018
केशव नाम के एक यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा न्यू ईयर नहीं हो सकता क्योंकि मैंने इतनी अच्छी खबर को पढ़ा. आप को बहुत सम्मान मैम, आप जैसे लोगों की वजह से इंसानियत जिंदा है.
The New Year could not have got a more better start by reading such a beautiful and positive news. Huge Huge Respect to you Mam, People like you keep Humanity alive https://t.co/DoPBeOdbKk
— Keshav (@keshavk789) January 1, 2019
ये भी पढ़ें: साल का पहला इंटरव्यू: RBI गवर्नर 6 महीने पहले ही छोड़ने वाले थे पद
ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पर जाने से पहले पीएम मोदी ने जवानों से क्या कहा था?