रायसेन जिले के सुल्तानगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोचा जिनके पास से लगभग 5 लाख 61 हजार के पाइप बरामद किए गए।
रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पाइप चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से करीब 5 लाख 61 हजार रुपए कीमत के 84 पाइप और एक ट्रक बरामद किया गया हैं।आपको बता दे कि सुल्तानगंज क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना की पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिस में चोरी की वारदात बढ़ने के बाद पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देशन में चोरों को पकड़ने के लिए सुल्तानगंज थाना प्रभारी श्यामराज सिंह राजपूत के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें एएसआई अमृतलाल मालवीय, प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश टांडिलकर,आरक्षक संजय देवल,आरक्षक पंकज अवस्थी,आरक्षक गजेंद्र सिंह,आरक्षक दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक सोविंद सिंह शामिल थे।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पहलवान पिता भवानी चढ़ार, 42 वर्ष,निवासी ग्राम तोड़ा गौतमिया थाना नरयावली जिला सागर वही दूसरा आरोपी प्रेमसिंह पिता मोवत सिंह कुशवाहा उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम खिरेंटी थाना बेगमगंज जिला रायसेन को रंगे हाथों चोरी गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी श्यामराज सिंह राजपूत ने बताया कि- 24 नग पाइप ग्राम बिचौली पिपलिया से ट्रक में भर कर जाते समय रंगे हाथों बरामद किए वही 60 नग पाइप ग्राम बरखेड़ी थाना बेगमगंज से आरोपियों के बताए अनुसार बरामद किए है।