छतरपुर। शनिवार की शाम एक पीड़ित परिवार वृद्ध व्यक्ति को बाजुओं में टांककर शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वृद्ध व्यक्ति 8 दिन से जिला अस्पताल में भर्ती है। इसके साथ गांव के तीन लोगों ने मारपीट की थी। जिसकी शिकायत उसने ईसानगर थाने में दर्ज भी कराई गई। लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसीलिए हम लोग आज एसपी कार्यालय में शिकायत करने आए हैं।
जानकारी के अनुसारदेवी दिन कुशवाहा ने बताया कि हमारे पिताजी को तीन,चार गांव के लड़कों ने मिलकर मारपीट की है। गांव के सरपंच ने मामूली धाराओं में शिकायत दर्ज करवा दी। ये लोग मेरे पिता से दारू के लिए पैसे मांग रहे थे पैसे नहीं दिए तो उन लोगों ने जान से करने का प्रयास करते हुए लाठी डंडो से मारपीट की है।ईसानगर थाना प्रभारी किशोर कुमार पटेल ने बताया कि खेत को लेकर दोनों में विवाद था इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर 296,115(2),351(2),3(5) धाराओं में दर्ज की गई है।